चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच पर लगने वाले सट्टे के संचालकों को पकड़ रही है। इसी कड़ी में इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के मनुश्री कॉलोनी में एक कमरे में बैठकर वर्ल्ड कप का सट्टा संचालित करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 पर लगने वाले सट्टे को लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच एक के बाद एक लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एरोड्रम थाना क्षेत्र के मनु श्री कॉलोनी में एक कमरे में बैठकर कुछ लोग वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित कर रहे हैं। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने संबंधित जगहों पर दबिश दी और चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

MP में कार से 5 करोड़ के गहने बरामद: भोपाल से रीवा ले जा रहे थे आरोपी,  पूछताछ के दौरान नहीं दे पाए जवाब  

वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और लैपटॉप भी पुलिस ने जब्त किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी आरोपियों के पास से बरामद किए हैं। जिनके बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने एक डायरी भी बरामद की है, जिसमें लाखों रुपए के वर्ल्ड कप सट्टे का कामकाज के बारे में जिक्र है।

पूर्व सांसद के सूने घर में चोरी: लाखों के सोने-चांदी के जेवर ले उड़ा चोर, CCTV में हुआ कैद   

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। आने वाले दिनों में भी इस मामले में कुछ और आरोपियों को पकड़ने की बात कही जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus