हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस की कार्रवाई पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। बाणगंगा थाने के एसआई से मारपीट करने वाले जेल प्रहरी विकास डाबी ने SI को पिटाई के बाद जिस थार में बैठाया था, उसे पुलिस ने तोड़फोड़ कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी गाड़ी में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं।

जेल प्रहरी की गुंडई! दोस्तों के साथ मिलकर की सब-इंस्पेक्टर की पिटाई, Video Viral होते ही पुलिस ने दबोचा

दो दिन पहले बाणगंगा थाने में पदस्थ एसआई के साथ जेल प्रहरी विकास डाबी और उसके तीन साथियों ने मारपीट की थी। आरोप है कि बदमाशों ने जबरन अपनी थार गाड़ी में बैठाया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में जेल प्रहरी सहित उसके साथियों पर मामला दर्ज किया था। 

इंदौर में SI से मारपीट और बदसलूकी का मामला: पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस, Video बनाकर किया था वायरल 

घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और विकास डाबी को पकड़ने के लिए छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने उसकी थार को जब्त कर लिया, लेकिन अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी खुद उस गाड़ी में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।

थाना प्रभारी ने दी सफाई

बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने सफाई देते हुए कहा कि आरोपी को पकड़ने गए थे, इस दौरान एक एक्सीडेंट हो गया था। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों को गाड़ी के शीशे और बॉडी को तोड़ते हुए देखा जा सकता है जिससे पुलिस के दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कानून के रखवाले खुद उड़ा रहे कानून की धज्जियां    

पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या कानून के रखवाले खुद कानून तोड़ सकते हैं? क्या किसी आरोपी की संपत्ति को इस तरह नुकसान पहुंचाना सही है? वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि जब आरोपी ने खुद कानून हाथ में लिया था तो पुलिस का यह कदम केसे सही हो सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H