चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर से क्राइम की चार खबरें सामने आई है। बाणगंगा थाना पुलिस ने डकैती मामले में आरोपी को किसान बनकर धर दबोचा है। शहर के सराफा थाना क्षेत्र में चोरों ने हनुमान मंदिर पर धावा बोल दिया और दान पेटी चुरा ले गए। वहीं द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शराब दुकान पर उत्पात मचाया और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इसी क्षेत्र में पुलिस ने टोकन के आधार पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

किसान बनकर आरोपी को पकड़ा

शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के लंदन विलास कॉलोनी में रहने वाले इंडियन ऑयल डिपो के मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह के घर पर 23 फरवरी की रात 4-5 बदमाशों ने डकैती डाली थी। इस मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को अलीराजपुर जिले के गढ़वाल से धर दबोचा है। पुलिस भेष बदलकर कई दिनों तक ग्रामीण और जंगलों में खाक छानने के बाद सेमला सिंह को पकड़ा है। उसे पकड़ने से पहले पुलिस ने एक ट्रैक्टर को किराए पर लिया। कई दिनों तक पुलिसकर्मी किसान बनकर खेतों में काम किए। आरोपी जब अपने गांव गढ़वाल में पहुंचा तो पुलिस ने उसे धर दबोच। आरोपी के पास से फरियादी के कई डॉक्यूमेंट और क्रेडिट कार्ड भी मिले हैं। फिलहाल, पुलिस अन्य साथियों को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है।

हनुमान मंदिर में चोरी

इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र के सुभाष चौक पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर अज्ञात चोरों ने हमला बोल दिया और दान पेटी चुरा ले गए। बताया जा रहा है कि बीती शाम पुजारी मंदिर का कपाट बंद कर घर चले गए थे। जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई। फुटेज में बदमाश दान पेटी को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। रहवासियों की शिकायत के पर पुलिस केस दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

शराब दुकान में बदमाशों ने मचाया उत्पात

शहर के द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में स्थित एक शराब दुकान पर 4-5 युवकों ने जमकर उत्पात मचाया और कर्मचारियों से मारपीट की। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।

टाेकन के आधार पर मादक पदार्थ की तस्करी

इंदौर में मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। द्वारकापुरी थाना पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोका। तलाशी लेने पर सोहेल और इमरान के कब्जे से 10 ग्राम मादक पदार्थ मिला, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी टोकन के आधार पर मादक पदार्थ की सप्लाई करते थे। फिलहाल, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H