चंकी बायपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर शहर में बुजुर्ग महिलाओं से चेन स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट का बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुबातिक, जिले के धामनोद निवासी दो बदमाशों ने इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजमा दिया था और फरार हो गए थे। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस बदमाशों को पकड़ने धामनोद पहुंची। जहां एक बदमाश पुलिस को देखकर नर्मदा नदी में कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिसकर्मियों ने नदी में कूदकर बदमाश को पकड़ा। वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस उसके गृह क्षेत्र से धर दबोचा।

मिलावटखोरों पर प्रशासन का शिकंजा: डेयरी और साइकिल वालों के दूध की होगी जांच, शिकायत के लिए जारी किया नंबर

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने खरगोन जिले में भी बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की थी। आराेपियों के बताए अनुसार, पुलिस ने सुनार को भी गिरफ्तार किया और लूट का माल जब्त किया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।

नगर पालिका का कमाल: 6 साल से नहीं आया नल से एक बूंद पानी, थमा दिए हजारों के बिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H