इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 किलो एमडी ड्रग्स के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त ड्रग्स की कीमत करीब 70 करोड़ रुपए आंकी गई है. पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक इंदौर पुलिस को सूचना मिली थी कि ड्रग पैडलर भारी मात्रा में ड्रग्स खपाने के फिराक में है. सूचने मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुए और पैडलरों की निगरानी की. तभी हैदराबाद के इंदौर ड्रग्स खपाने आए पैडलरों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. पुलिस ने उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 70 किलो एमडी ड्रग्स जब्त किया है. इसके साथ ही 13 लाख रुपए नगद बरामद किया है.

गिरफ्तार किए गए पांच तस्कारों में दिनेश अग्रवाल इंदौर निवासी, अक्षय उर्फ चीकू अग्रवाल निवासी लसूडि़या, चिमन अग्रवाल निवासी मंदसौर, वेदप्रकाश व्यास निवासी हैदराबाद और मांगी वैंकटेश निवासी हैदराबाद शामिल हैं. इनके पास से मोबाइल भी जब्त कर किया गया है. फोन के कॉल डिटेल खंगालने पर तस्करों के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.

चूकिं तस्कर दूसरे राज्य से मध्यप्रदेश में ड्रग्स खपाने आए थे. इसलिए इस रैकेट में बड़े नेटवर्क के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है कि प्रदेश में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. हालांकि पकड़े गए तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है. उसके बाद कुछ और खुलासा हो सकता है. आशंका ये भी जताई जा रही है कि इस ड्रग्स रैकेट में विदेश के पैडलर्स का भी हाथ हो सकता है. फिलहाल यह सब जांच का विषय है.