हेमंत शर्मा, इंदौर। पिछले दिनों हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट हादसे के बाद इंदौर की सराफा चौपाटी को लेकर इंदौर नगर निगम ने अपनी चिंता जाहिर की थी। जिसको लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जांच कमेटी का गठन किया था। जांच कमेटी में MIC मेंबर्स और भाजपा पार्षद शामिल थे। कमेटी ने सराफा चौपाटी का दौरा कर कर जांच रिपोर्ट बनाकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को सौंप दी है।
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग: जिंदा जली वृद्ध महिला, जांच में जुटी पुलिस
जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरा सराफा बाजार भीड़ से भरा हुआ रहता है और यहां पर व्यापारी गैस की टंकियों का इस्तेमाल बड़ी संख्या में करते हैं। जीससे बड़ी घटना होने की संभावना भी बनी रहती है। इसके साथ ही इन सकरी गलियों में भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आने में कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे बड़े हादसे को रोकने के लिए यहां से चौपाटी को शिफ्ट किया जाना ही उचित है। दूसरी ओर जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस पार्षद दल नेता प्रतिपक्ष ने सराफा चौपाटी का दौरा किया और इस चौपाटी को इंदौर की पुरानी परंपरा बताते हुए कहा कि चौपाटी शिफ्ट करने का हम विरोध करते हैं। हम व्यापारियों के साथ है।
ऑटो की टक्कर से सडक़ में गिरी स्कूटी सवार दो युवतियां, ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
इसी के साथ सराफा चौपाटी व्यापारियों ने भी इसे इंदौर की पुरानी परंपरा बताते हुए कहा है कि सराफा चौपाटी कहीं और शिफ्ट होगी तो यह परंपरा समाप्त होती जाएगी। दूसरी तरफ इंदौर के सोना चांदी सराफा व्यापारियों का सराफा चौपाटी हटाने का जांच कमेटी को समर्थन है। अब देखना होगा आगे इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सराफा चौपाटी को लेकर क्या निर्णय लेते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक