चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में सेंट्रल जेल से छूटने के बाद रील बनाना बंदी को भारी पड़ गया है। वीडियो वायरल होने के बाद उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज हो गया है। कैदी और उसके दोस्तों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो वायरल किया था।  

कांग्रेस विधायक पर दो शादी करने का आरोप: हाईकोर्ट में लगी याचिका, अगले हफ्ते होगी सुनवाई

एमजी रोड पुलिस के मुताबिक जेल के अफसर लालसिंह जामोद की शिकायत पर शैलू उर्फ शैलेन्द्र जायसवाल निवासी मुखर्जी नगर और उसके साथी अश्विन सरोटिया और अन्य साथियों के खिलाफ केंद्रीय जेल के बाहर आम रोड पर बगैर अनुमति के चलते जुलूस निकालना और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपियों पर 188,279,34 आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई की गई है।

हत्या के मामले में सजा काट रहे शेलु उर्फ शैलेंद्र को 15 अगस्त पर रिहा किया गया था।  इंदौर के 22 कैदियों के साथ शैलू को स्वतंत्रता दिवस पर सजा माफ हुई थी, इसी के बाद उसकी रिहाई का ऐसा वीडियो बनाया गया था।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus