चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लगी हुई थी। इसी के चलते इंदौर में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई पूरी तरह से बंद हो गई थी। लेकिन अब आचार संहिता हटने के बाद पुलिस मुख्यालय पर जनसुनवाई शुरू हुई है। जिसमें संपत्ति और पारिवारिक विवाद सहित अन्य छोटे-मोटे मामलों को लेकर शिकायतें सामने आई है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक, जनसुनवाई में पारिवारिक और आपसी विवाद के साथ ही जमीनी विवादों की शिकायतें सुनी गई है। जिन्हें संबंधित विभागों और थाने स्तर पर हस्तांतरित कर कार्रवाई को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। थाने पर पीड़ितों की सुनवाई न होने और जनसुनवाई की और रुख करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कई ऐसे मामले होते हैं, जिसमें थाने स्तर पर भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती।

मोहन सरकार के 6 महीने पूरे होने पर सियासत: कामकाज की रिपोर्ट पर कांग्रेस बोली- इसमें बढ़ते अपराध, घपले और घोटालों का जिक्र ही नहीं, BJP ने दिया ये जवाब

जनसुनवाई में एक ऐसा मामला आया, जिसमें बताया गया कि ओवरलोडेड ट्रक ने रोड पर लगे खंभे को नुकसान पहुंचाया है। अब यह संपत्ति संबंधित अपराध है। जिसमें पुलिस अपने दायरे में लेकर काम कर सकती है और संबंधित अन्य विभाग इसमें संज्ञान ले सकते हैं। इसी के चलते थाने स्तर पर लोगों को इस तरह की शिकायतों को लेकर अन्य दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।

पूर्व CM की सुरक्षा में तैनात अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई से आया फोन, क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर पूछी लोकेशन, जांच में जुटी इंटेलिजेंस टीम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H