हेमंत शर्मा, इंदौर। भू-माफिया के खिलाफ जारी अभियान के तहत इंदौर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने करोड़ों रुपए के पिनेकल ड्रीम्स घोटाले (Pinnacle Dreams scam) के आरोपी पुष्पेंद्र बड़ेरा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 11 मामले दर्ज है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस की बर्बरता: बदमाश को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ऊपर पानी डाला फिर घसीटते हुए ले गए
दरअसल, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश पर पुलिस भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में विजय नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पिनेकल ड्रीम्स घोटाले के आरोपी पुष्पेंद्र वड़ेरा को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 90 हजार रुपए का इनाम घोषित था. आरोपी पुष्पेंद्र वडेरा उज्जैन के शहनाई रेसीडेंसी का रहने वाला है. घोटाले के बाद भेष बदलकर फरारी काट रहा था. जिससे उसे पहचानने में पुलिस को परेशानी हो रही थी.
इसे भी पढ़ें- प्यार, परिवार और पिटाईः कोर्ट मैरिज करने पहुंचा था प्रेमी जोड़ा, भनक लगते ही युवती के परिजनों ने की जमकर पिटाई
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पुष्पेंद्र वडेरा को उज्जैन-इंदौर रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा गया है. आरोपी पर एसटीएफ में एक, विजयनगर थाने में 7 और लसूडिया थाने में 3 मामले दर्ज हैं. आरोपी भेष बदलकर रह रहा था. दाढ़ी बढ़ा लेने से पहचान में नहीं आ रहा था. फिलहाल, उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक