हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। राजा के मर्डर केस में आरोपिया बनाई गई सोनम रघुवंशी ने जमानत याचिका दायर की है। सोनम ने खुद निर्दोष बताया और कहा कि मैं शादी से खुश थी। वहीं सोनम के एक ऐसी बात कही, जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, सोनम ने राज कुशवाह को अपना भाई बताया है।
इंदौर के बहुचर्चित हत्याकांड मामले में मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने शिलॉन्ग कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। याचिका में सोनम ने खुद को बेगुनाह बताया है और कहा कि राजा रघुवंशी के साथ शादी से वह खुश थी। इतना ही नहीं सोनम ने राज कुशवाह जिसे आशिक बताया जा रहा है, उसे अपना भाई बताया है। सोनम ने कहा कि राज कुशवाह उसका भाई है।
इधर, राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने इस याचिका पर नाराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं। विपिन का कहना है कि सोनम का परिवार उसकी मदद कर रहा है। आपको बता दें कि राजा रघुवंशी (29) और उसकी पत्नी सोनम (25) शादी के बाद हनीमून पर शिलॉन्ग के मेघालय गए थे। जहां राजा की लाश मिली थी। इस हत्याकांड की जांच में राजा की पत्नी सोनम ही मास्टरमाइंड निकली। शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम के साथ राज कुशवाह, आकाश राजपूत, आनंद और विशाल गिरफ्तार किया। वहीं 790 पेज की चार्जशीट पेश की। जिसमें 90 गवाहों के बयान हैं, जो IPC की धारा 302 (हत्या) और साजिश के तहत दोष सिद्ध करने का दावा करते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



