हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने सेक्सटॉर्शन (Sextortion) मामले में बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर की सेक्सटॉर्शन गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर उनका न्यूड वीडियो बना लेता था, फिर पुलिस अधिकारी बनकर रुपये वसूलता था, हालांकि आरोपी के कई साथी अब भी इस तरह से सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैक मेलिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

7वीं की छात्रा ने किया सुसाइड: पढ़ाई को लेकर डांटने पर लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस

आरोपी

महिलाओं के नाम पर फर्जी ID बनाकार लोगों को बनाता था निशाना

मासूम शक्ल सा दिखने वाला यह शातिर अपराधी है। इस मासूम सूरत के पीछे कई संगीन अपराध छुपे हुए हैं। भरतपुर राजस्थान की सेक्सटॉर्शन गैंग के शातिर आरोपी अरबाज जान की तस्वीर देखकर कोई यह नहीं कह सकता है कि यह शातिर आरोपी कई भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनसे लाखों रुपए ऐंठ चुका है। आरोपी का लोगों को जाल में फंसाने का तरीका पुराना ही है। महिलाओं के नाम पर प्रोफाइल बनाकर पहले सोशल मीडिया पर युवाओं को टारगेट कर दोस्ती करना और उसके बाद वीडियो कॉल कर इनका न्यूड वीडियो बना लेना। इतना ही नहीं इसके बाद यह आरोपी हजारों रुपए की मांग करना शुरू कर देता था। बाद में फरियादी को कॉल कर स्वयं को साइबर क्राइम का अधिकारी बताता और कहता यूट्यूब से अपना वीडियो डिलीट करवा दो नहीं तो गिरफ्तार कर लिए जाओगे। फरियादी जब विश्वास कर यूट्यूब वीडियो डिलीट करने के संबंध में बात करता है, तो उसके बाद उससे वीडियो डिलीट करने के एवज में हजारों रुपए भी वसूलता था। यदि यहां पर भी बात नहीं बनती है, तो क्षेत्रीय अधिकारियों के व्हाट्सएप डीपी लगाकर अवैध रूप से पैसे की मांग करने के बाद धमकाता था।

MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: फूड इंस्पेक्टर को 30 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, राशन दुकान आवंटन करने के लिए मांगी थी घूस

ऐसी कई शिकायतें इंदौर शहर के क्राइम ब्रांच को अब तक मिल चुकी है। एक शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अरबाज निवासी भरतपुर को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद इस गैंग के अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

..जो भारत का है वो सनातन का है.. हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे पर सिंगर कैलाश खेर ने दिया बड़ा बयान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus