हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में नकली क्राइम ब्रांच डीएसपी को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल नकली डीएसपी बनकर आरोपी होटल संचालक को अश्लील वीडियो वायरल करने और एनकाउंटर की धमकी देकर 30 लाख रुपए ऐंठ चुका है। आरोपी के घर से क्राइम ब्रांच ने पुलिस की वर्दी सहित 12 लाख रुपए जब्त किए है।

इंदौर क्राइम ब्रांच से एक होटल संचालक ने शिकायत की थी कि क्राइम ब्रांच का डीएसपी उन्हें लगातार परेशान कर रहा है और एनकाउंटर करने की धमकी दे रहा है। उसे अब तक 30 लाख रुपए भी दिया गया है। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों ने जब पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो चौंका देने वाला मामला सामने आया। जिस नकली डीएसपी अशोक तिवारी की जानकारी फरियादी ने दी है वह पुलिस विभाग में ही नहीं था। बाद पुलिस ने पूरे मामले की बारीकी से जांच करते हुए आरोपी अशोक तिवारी निवासी गोमती नगर देवास को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

हाईप्रोफाइल लाइफ जीने के चक्कर में पहुंचे जेल: इस दंपति की करतूतों को जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

पकड़े गए आरोपी ने होटल संचालक को अश्लील वीडियो वायरल करने और एनकाउंटर करने की धमकी दी थी। जिससे डर के बाद होटल संचालक ने अशोक तिवारी को पैसा दे दिए। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी के घर से तलाशी के दौरान डीएसपी की वर्दी 12 लाख रुपए नगद जब्त किए हैं।

MP SEX RACKET: होटल में पुलिस का छापा, 8 जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, संचालक पैसे लेकर किराए पर देता था कमरा, देखिए वीडियो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus