हेमंत शर्मा, इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के रेलवे स्टेशन (Indore Railway Station) पर पार्किंग ठेकेदार कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली का वीडियो इन दिनों शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पार्किंग कर्मचारी द्वारा पिक एंड ड्रॉप का जार्च लिया जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और ठेकेदार पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही कार्रवाई न करने पर डीआरएम का घेराव कर मुंह काला करने की चेतावनी भी दी है।

MP हाईकोर्ट के 7 नए जजों को दिलाई शपथः हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर अब हो गई 36

दरअसल, इंदौर के रेलवे स्टेशन पर पिक एंड ड्रॉप को निशुल्क रखा गया है, इसके बावजूद रेलवे स्टेशन पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी लोगों से इसका चार्ज ले रहे हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें पिक एंड ड्रॉप को लेकर एक यात्री से ₹30 की रसीद काटी गई थी। इसी को लेकर सोमवार को इंदौर शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर अवैध वसूली को लेकर रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में लापरवाही पड़ेगी भारी: ऐसे अधिकारियों का रुकेगा वेतन, समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने दिए निर्देश

कांग्रेस ने मुंह काला करने की दी चेतावनी

कांग्रेसियों का कहना है इंदौर स्वच्छता में देश भर में अपना परचम लहरा रहा है। वहीं इस तरह के वीडियो कहीं ना कहीं इंदौर शहर की छवि को धूमिल कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अवैध वसूली को लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है तो आने वाले दिनों में कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। साथ ही रेलवे डीआरएम का घेराव और उनका मुंह काला करने की भी बात कही है। वहीं रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व रेलवे डीआरएम ने भी इंदौर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था और पार्किंग को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था।

यात्री बस में सोने की तस्करी: पुलिस ने 670 ग्राम गोल्ड किया जब्त, ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus