चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से रिटायर्ड बैंक अधिकारी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने नकली पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग से सोने की अंगूठी ले गया। जिसकी कीमत 85 हजार रुपये बताई जा रही है। फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

दरअसल, यह पूरा मामला शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड बैंक अधिकारी मनोहर सिंह इंदौर अपने रिश्तेदार के यहां आए हुए थे। वह अपने रिश्तेदार के साथ कपड़े खरीदने पैदल जा रहे थे। तभी रास्ते में एक युवक मिला और उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया। इसके बाद वह बुजुर्ग की चेकिंग करने लगा। इस दौरान उसने बुजुर्ग के हाथों की दो अंगूठियां और नगदी रुमाल में रखवा दिए और कहा कि इसे आप रखिए और तलाशी लेने लगा।

DIG की पत्नी से ठगी: घरेलू मेड के लिए ऑनलाइन की थी रिक्वायरमेंट, एजेंट ने 5 महीने की सैलरी के नाम पर लिया एडवांस, एक दिन काम करने बाद नौकरानी फरार

आरोपी ने बुजुर्ग से कहा कि क्षेत्र नशीली पदार्थ की ब्रिकी हाे रही है। इसी कारण से वह चेकिंग कर रहा है। कुछ देर बाद जब बुजुर्ग ने रुमाल खोल कर देखा तो उसमें 12 हजार नगद तो थे, लेकिन सोने की अंगूठी गायब थी। जिसे आरोपी धोखाधड़ी कर अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो गया।

MP में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद: गश्त पर निकले खनिज निरीक्षक पर हमला, ट्रैक्टर छुड़ाने के दौरान की मारपीट, वर्दी छीनने की कोशिश

बताया जा रहा है कि इस तरह की वारदात को ईरानी गैंग के लोग अंजाम देते हैं। वह वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो जाते है। फिलहाल, पुलिस मौके और आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की शिनाख्त हो सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके।

कांग्रेस विधायक पर धोखाधड़ी का आरोप; जमीन के नाम पर किया फ्रॉड, गुंडागर्दी का VIDEO भी आया सामने

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus