चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला इंदौर (Indore) शहर से सामने आया है. जहां सूदखोरों से परेशान होकर एक रिटायर्ड शिक्षक ने (Retired teacher commits suicide) सुसाइड कर ली. शिक्षक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना लसुड़िया थाना क्षेत्र की है. जहां स्कीम नंबर-78 रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक नारायण सरे ने अपने घर में जहर खा लिया. तबियत बिगड़ने पर उन्हें परिजन गंभीर हालत में पास के अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक के पास ने एक सुनाइड नोट भी बराम किया गया है, जिसमें सूदखोरों के नाम लिखे थे.
टीचर और छात्रा के साथ हुई ऐसी ठगी..! तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान
मृतक के बेटे ने बताया कि पिता ने 6 लोगों से एक साल पहले कुछ नगदी रुपए ब्याज पर लिए थे. लेकिन पूरा पैसा चुकता करने के बाद भी सूदखोर परेशान कर रहे थे. जिससे परेशान होकर पिता ने आत्महत्या कर ली. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल, पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक