चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौलसे बुलंद हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी बदमाशों में खौफ नहीं है। ताजा मामला इंदौर शहर से सामने आया है। जहां बदमाशों ने घर जा रहे डॉक्टर से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने मां का इलाज के बहाने डॉक्टर के पास पहुंचे थे। फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, यह मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है। इस मामले में एडिशनल डीसीपी आनंद कुमार यादव ने बताया कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के दस्तूर गार्डन के पास होम्योपैथिक डॉक्टर जफर अली से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद करने के बाद अपने घर जूनी इंदौर जा रहे थे। तभी रास्ते में बाइक सवार एक ने कहा कि उनकी मां की काफी तबीयत खराब है। आप हमारे साथ घर चलिए।

PSC छात्र की हत्या का मामला: दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, वारदात का CCTV आया सामने

डॉक्टर युवक के कहे अनुसार, उनके साथ चल दिए। तभी रास्ते में अन्य दो युवक मिले और तीनों युवकों ने मिलकर डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट की और पर्स-मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज में जुटी हुई है। मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को पड़कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

बीड़ी बनी हत्या की वजह: सनकी बेटे ने पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पढ़ें हैरान करने वाला मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m