हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। इंदौर शहर में चेकिंग के दौरान पुलिस और FST (Flying Surveillance Team) ने एक कार से नोटों से भरा दो कार्टून और एक थैला बरामद किया है।
दरअसल, बीती रात राजेंद्र नगर पुलिस और FST ने चेकिंग एक लग्जरी कार को रोका, तलाशी के दौरान डिक्की में 56 लाख कैश मिला, जो कि दो कार्टून और एक थैले में था। जिसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। वाहन मालिक से कैश के संबंध में ब्याैरा मांगा गया, लेकिन वह ब्यौरा नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने उक्त कैश को जब्त कर लिया है।
बड़े पैमाने पर नगदी रकम मिलने से पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए दी है। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा और एसीपी रुबीना मिजवानी मौजूद रही। फिलहाल, पुलिस वाहन मालिक से पुछताछ में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक