हेमंत शर्मा, इंदौर। 2 दिन पहले इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में मौलाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उसने सफाई मित्रों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आया था। टिप्पणी के बाद बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोगों ने चंदन नगर थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। आज पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इंदौर में मौलाना गिरफ्तार: सफाई मित्रों को कहे थे अपशब्द, BJP विधायक ने आरोपी का फूंका पुतला, कहा- जिहादी मानसिकता वाले लोगों को कांग्रेस दे रही बढ़ावा

वहीं इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) ने बीजेपी कार्यकर्ता और वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ मिलकर मौलाना का पुतला दहन किया। साथ ही मौलाना का मकान तोड़ने की भी प्रशासन से मांग की। इसी दौरान बीजेपी विधायक विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कहा कि मध्यप्रदेश की फिजा बिगाड़ने के पीछे कांग्रेस का हाथ है। कांग्रेस जिहादी मानसिकता वाले लोगों को लगातार मध्यप्रदेश में बढ़ावा दे रही है। इसी तरह बंगाल में टीएमसी और दिल्ली में आम आदमी पार्टी फिजा बिगड़ रही है।

वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी: मौलाना का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि लगातार लव जिहाद की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले दिनों महाकाल भगवान की यात्रा पर थूक गया था। वाल्मीकि समाज जो हमारे शहर का गौरव है उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। हरियाणा में हिंदुओं की यात्रा पर पथराव और बमबारी की गई है। यह साफ दिखता है कि जो वसुदेव-कुटुंबकम की हमारी विचारधारा है उसके खिलाफ एक षड्यंत्र चल रहा है। सबसे पहले समस्त हिंदू समाज के लोगों से निवेदन करूंगा कि बहुत ही जागरूकता से वो इस बात को समझते हुए कार्य करें। जो भी लोग हमारी हिंदू विचारधारा को बढ़ावा दे रहे हैं, उनका साथ दें। क्योंकि हिंदू विचारधारा सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं है। जब-जब हिंदू मजबूत हुआ है पूरे विश्व में शांति फैली है।

अफेयर, साजिश और मर्डर: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, बेटी ने खोला राज!

आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ लोग अपना परचम लहराना चाहते हैं। उनकी सोच है कि सब लोग अपने-अपने धर्म को छोड़कर एक ही धर्म को मानें। आतंक के दम पर ऐसा करना चाहते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ काम कर रहे हैं। उसका नतीजा पूरा देश में देखने को मिल रहा है। प्रशासन से निवेदन है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाए और हिंदू समाज से निवेदन है कि बहुत ही जागरूकता के साथ वह अपना एक-एक कदम रखें, क्योंकि हम सब लोग कई बार केयरलेसनेस में ऐसे लोगों को चुन लेते हैं जो ऐसी विचारधारा को बढ़ावा देते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus