चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक सेल्समैन ने आत्महत्या कर ली। जहरीले पदार्थ का सेवन कर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके से दो सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें मृतक ने किसी महिला से संबंध और कर्ज का जिक्र किया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले भारत 30 ने जहरीले पदार्थ का सेवन का अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक सेल्समैन का काम करता था। कुछ दिनों से किसी महिला के साथ उसके संबंध थे, जिसके कारण उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था।
रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश: सुबह घर से ऑफिस के लिए निकली थी मृतिका, जांच में जुटी पुलिस
मृतक के पास से दो सुसाइड नोट मिले हैं, जिनमें से एक सुसाइड नोट फटा हुआ है। जिनके टुकड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस उस महिला की तलाश शुरू कर दी है।
दुष्कर्म के बाद हत्या: युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला, शौच के लिए गई थी बाहर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H