चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है। ताजा मामला इंदौर शहर से सामने आया है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति युवती का अश्लील फोटो वायरल करने और पैसों डिमांड कर रहा था। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल टीम के मदद से अज्ञात व्यक्ति के तलाश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि युवती सोशल मीडिया के माध्यम से महादेव एप्लीकेशन डाउनलोड की थी। इसके बाद युवती का मोबाइल हैक कर इंस्टाग्राम अकांउट और अन्य गोपनीय जानकारी ली गई। फिर अज्ञात व्यक्ति ने युवती को फर्जी आई बनाया और उसकी फोटो काे अश्लील तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी और पैसों की डिमांड करने लगा।

IT RAID UPDATE: सोम ग्रुप के ठिकानों पर 36 घंटों से कार्रवाई जारी, नकदी और जेवर सहित दस्तावेज बरामद

जिससे परेशान युवती थाने ने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले में साइबर टीम की मदद से अज्ञात की तलाश की जा रही है। पुलिस ने लोगों से कहा कि किसी अनजान ऐप को डाउनलोड न करें। यदि कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो उसे सावधानी पूर्वक चलाए।

पुलिस को शराबियों की चुनौती, गाड़ी में बैठकर राइफल के साथ शराब पीते Video वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus