हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती ने एक दो नहीं बल्कि 15 लोगों के साथ लाखों रुपयों की ठगी कर ली। लेकिन इस ठग गैंग की मास्टर माइंड ये लड़की नहीं बल्कि इसके अन्य दो साथी है। जो फरार है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और उनकी तलाश में जुट गई है। 

माननीयों के बंगले के लिए नहीं कटने देंगे पेड़: हरियाली बचाने के लिए पेड़ों से चिपकी महिलाएं, सरकार से की ये अपील 

दरअसल इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में रहने वाली नेहा की मुलाकात 2019 में सिमरन और अनुज के साथ हुई थी। जिसके बाद दोनों ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर नेहा को लोगों से पैसा इकट्ठा करने को कहा था। जिसके बाद नेहा ने इंदौर के लगभग 15 लोगों से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए इकट्ठ करके सिमरन और अनुज को दे दिया था। पैसा मिलते ही सिमरन और अनुज लगातार फरार है। जबकि जिन लोगों से नेहा ने पैसे लिए थे वो उनके पैसे वापस करने का दबाव डाल रहे थे। जिसके बाद युवती ने इंदौर क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।  

शराब माफियाओं का आतंक: युवाओं और बच्चों को लगाई जा रही लत, शिकायत के बाद भी पुलिस ने साधी चुप्पी

इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि नेहा की मुलाकात 2019 में सिमरन और अनुज के साथ हुई थी। सिमरन और अनुज ने पासपोर्ट वेरीफिकेशन रजिस्ट्रेशन और जीएसटी के नाम पर लोगों से पैसा इकट्ठा करने के लिए नेहा को कहा था। इसके बाद नेहा ने लगभग 12 लाख रुपए लोगों से इकट्ठा कर कर अनुज और सिमरन की अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। अनुज और सिमरन मूलत पंजाब के रहने वाले हैं। जिनकी तलाश में लगातार क्राइम ब्रांच की टीम जुटी हुई है। इस पूरे मामले में नेहा की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m