हेमंत शर्मा, इंदौर। देश में इस वक्त प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। इससे मध्य प्रदेश भी अछूता नहीं है। गर्मी का असर ना सिर्फ इंसानों पर हो रहा है, बल्कि जानवर भी इसकी चपेट में आ रहे है। ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। जहां हुकुमचंद मिल के अंदर शिव मंदिर में भीषण गर्मी से एक सांप की मौत हो गई। जिसके बाद मंदिर के पंडित ने विधिवत इस सांप का दाह संस्कार किया।   

MP में गर्मी का सितम: इन जिलों में सूरज दिखाएगा तीखे तेवर, जानें अपने शहर का हाल

दरअसल यहां घना जंगल होने के कारण मंदिर में कई सांप पहुंच जाते हैं। खास बात यह है कि इन सांपों ने आज तक मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। मंदिर के पुजारी विजय रामदास महाराज ने बताया कि गर्मी से इस सांप की मौत हुई है। 

Bhopal News: गर्मी से परेशान नजर आए भोपाल के लोग, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

पंडित ने बताया कि सांप के शरीर पर कोई भी जख्म के निशान नहीं है। इस वक्त पड़ रही भीषण गर्मी से सांप की जान गई है। महाराज ने सांप का जल और और दूध से अभिषेक कर विधिवत अंतिम संस्कार किया। उन्होंने कहा कि अब आने वाली ग्यारस को अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम भी नर्मदा नदी में जाकर किया जाएगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H