हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को हुई तेज बारिश के दौरान  भावरकुआ क्षेत्र में पांच युवकों ने बाइक चलाते समय सड़कों पर इकट्ठे हुए पानी को राहगीरों पर उड़ा कर उपद्रव किया। इस घटना की शिकायत मिलते ही भावरकुआ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और इन युवकों को हिरासत में लिया। 

निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान ढहा: दबने से एक मजदूर की मौत, रेस्क्यू कर दो को निकालकर पहुंचाया अस्पताल  

दरअसल रविवार को इंदौर में मूसलाधार बारिश के बाद कई सड़कों पर पानी भर गया था। इसी दौरान पांच युवक अपनी बाइकों पर सवार होकर सड़कों पर तेज गति से बाइक चला रहे थे और सड़कों पर भरे पानी को राहगीरों पर उड़ा रहे थे। इस प्रकार की हरकतों से सड़कों पर चल रहे लोगों को काफी परेशानी हुई और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। शिकायत मिलते ही भावरकुआ पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांचों युवकों को वीडियो के माध्यम से पहचान कर पकड़ लिया। 

शराब घोटाले की जांच शुरू: 8 साल बाद फिर ED ने खोली फाइल, आबकारी कमिश्नर से मांगी जानकारी

पुलिस ने इन युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवकों ने अपनी गलती मानी और लोगों से माफी मांगी। भावरकुआ पुलिस ने बताया, “तेज बारिश के दौरान इस तरह की हरकतें न केवल असुरक्षित होती हैं, बल्कि यह दूसरों के लिए भी बहुत परेशानी का कारण बनती हैं। हमने इन युवकों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की है और उन्हें भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की चेतावनी दी है।”

युवकों ने मांगी माफी  

कार्रवाई के बाद, सभी पांच युवकों ने अपनी हरकत के लिए लोगों से माफी मांगी। उन्होंने वादा किया कि भविष्य में वे इस तरह की असामाजिक हरकतें नहीं करेंगे और जिम्मेदार नागरिक बनने की कोशिश करेंगे।

इंदौर में युवक की चाकू मारकर हत्या: पुलिस की कॉम्बिंग गश्त के अगले ही दिन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, पुरानी रंजिश की आशंका 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m