हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 (MP mission 2023) की तैयारी तेज हो गई है। भाजपा-कांग्रेस चुनावी मोड में नजर आ रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ी बात कही है। आइए जानते है कि आखिर भाजपा नेता ने चुनावी मैदान में उतरने को लेकर क्या कहा ?
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय बचा है। इसके लिए प्रत्याशियों का चयन शुरू हो गया है। भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस बीच चुनाव लड़ने को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का एक बार सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव लड़ने से साफ मना कर दिया है। मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन अगर पार्टी इलेक्शन लड़ने के लिए कहेगी तो मैं जरूर लड़ूंगा।
बीते अगस्त माह में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे थे। जहां उनसे पूछा गया था कि क्या आप छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। इस पर बीजेपी नेता ने कहा था कि जैसे पार्टी कहेगी, वैसा करेंगे, हम पीछे नहीं हटेंगे और जीतकर बताएंगे। आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय का नाम पिछली बार लोकसभा चुनाव के दौरान भी उछला था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक