चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ते जा रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोर गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 1 करोड़ 21 लाख का माल और 3 लाख कैश जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

दरअसल, शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी। ऐसे में पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद टाण्डा गैंग के सिंडिकेट का पता चला। इसके बाद पुलिस ने सादी वर्दी में गैंग के तीन सदस्य आलावा, अशोक माझी, विकास उर्फ सोनू माहेश्वरी को धर दबोचा। पूछताछ करने पर उन्होंने 10 घर में वारदात को अंजाम देना बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से 1.5 किलो सोने के जेवरात, 5 किलो चांदी के जेवरात, तीन लाख रुपए और एक कार जब्त किया है।

बड़ा हादसा: रेत खदान धंसने से 3 मजदूरों की मौत, कई लोग दबे, रेस्क्यू जारी  

पुलिस की मानें तो जब्त माल की कीमत करीब 1 करोड़ 21 लाख रुपए आंकी गई है। पकड़े गए आरोपी धार जिले के बागटंडा के करने वाले है। इस गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में गैंग के और भी सदस्य पुलिस के गिरफ्त में होंगे। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

वन अमले ने तस्करों को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा: 40 किलोमीटर तक पीछा किया…तीन गिरफ्तार, 2 लाख से ज्यादा की बेशकीमती लकड़ी जब्त

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H