चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अतिक्रमण हटाने के दौरान आक्रोशित लोगों ने बुलडोजर ड्राइवर पर पथराव कर दिया. जिससे ड्राइवर चोटिल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, पुलिस हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी धरपकड़ में जुट गई है.

MP Crime: चौकीदारों का अपहरण करने वाले आरोपियों को आजीवन कारावास, 6 साल बाद कोर्ट ने सुनाई सजा

दरअसल, यह घटना शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की है. गुरुवार को नगर निगम की टीम खिरजा पार्क कॉलाेनी में अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान कब्जाधारियों ने बुलडोजर ड्राइवर बादल यादव पर पथराव कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. वहीं, इस पथराव में बुलडोजर भी क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा और घायल हो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

कुख्यात बदमाश कपिल यादव गिरफ्तार: पुलिस ने निकाला जुलूस, कई संगीन वारदातों में है आरोपी

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने असलम, सलीम, उमर सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि पिछले ही दिनों महापौर द्वारा सिरपुर तालाब सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया था और अतिक्रमण पर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. फिलहाल, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H