इंदौर। बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म गदर 2 के एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर महू (Mhow) पहुंचे। जहां उन्होंने सेना के जवानों के साथ आर्मी के इन्फेंट्री म्यूजियम (Infantry Museum) में ध्वजारोहण (flag hoisting) किया। इसके बाद म्यूजियम का अवलोकन किया। इस दौरान सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जवानों ने सन्नी के साथ फोटो भी खिंचवाई।

एक्टर सनी देओल उनके बेटे करण देओल मंगलवार को इंदौर (Indore) के महू पहुंचे। जहां उन्होंने इन्फेंट्री म्यूजियम में 152 फीट ऊंचे झंडे का वंदन किया। इस दौरान आर्मी के जवान और सेना वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सनी देओल तारा सिंह के गेटअप में दिखाई दिए। अभिनेता को देखने के लिए म्यूजियम के बाहर भारी संख्या में दर्शन इंतजार करते नजर आए। इसके बाद सनी देओल इंदौर के लिए रवाना हो गए।

सीएम शिवराज ने लाल परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण: कहा- PM मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली भारत का निर्माण हुआ, मुख्यमंत्री जन आवास योजना बनाने की घोषणा

सनी देओल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। अपनी इस फिल्म के लिए लगातार सनी देओल आर्मी कैम्प्स का दौरा करते नजर आ रहे हैं। अब सनी देओल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर पहुंचे। सनी देओल इंदौर के महू में फौजियों के साथ मिलकर तिरंगा लहराया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

परेड की सलामी के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को आया चक्कर: मंच पर अचानक गिरे, जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रवाना

बता दें कि अजय सिंह देओल, जिन्हे सनी देओल के नाम से भी जाना जाता है। इनका जन्म 19 अक्टूबर 1956 में हुआ। सन्नी हिंदी सिनेमा के मसहूर अभिनेता है। हिन्दी सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है। सनी देओल वर्तमान में पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा सांसद हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus