हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पीसीसी कार्यालय में स्वागत को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में काफी नाराजगी है। यही वजह से है कि उनका सम्मान करने और मिठाई खिलाने वाले शहर अध्यक्ष पर निलंबन की गाज गिर गई है। लेकिन इस बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। निलंबित शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत के निर्देश जीतू पटवारी ने दिए थे।
इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा के शुभचिंतकों ने एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें वह कहते हुए देखे जा रहे हैं कि जीतू पटवारी ने पीसीसी कार्यालय में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत के निर्देश दिए थे। उन्होंने आगे कहा, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी को जैसे ही मालूम पड़ा कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गांधी भवन में आ रहे हैं। उन्होंने मुझे खुद फोन किया और कहा कि उनका आत्मीय स्वागत होना चाहिए। मालवा की परंपरा से होना चाहिए।
जीतू पटवारी के निर्देश के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा ने गांधी भवन में कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत सत्कार किया। इसके बाद लगातार अपनी पार्टी की नजरों में सुरजीत चड्ढा गिरते हुए नजर आ रहे हैं। अब उन पर तो गाज गिरती हुई नजर आ रही है। लेकिन पीसीसी चीफ अब इस पूरे विषय में कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस मामले में जीतू पटवारी पर कार्रवाई होना चाहिए। क्योंकि उनके निर्देश पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत सत्कार किया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक