हेमंत शर्मा,इंदौर। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आम जनता को गाड़ियों में तेल डलाना मुश्किल हो रहा है. इन्हीं परेशानियों के चलते इंदौर के शिक्षक ने पेट्रोल कार को इलेक्ट्रॉनिक कार में कन्वर्ट करने का एक नया जुगाड़ तैयार किया है. महज 80 हजार में कार को पेट्रोल से इलेक्ट्रॉनिक कन्वर्ट कर 200 किमी का सफर शिक्षक ने तय किया है. पेट्रोल और डीजल की महंगाई के बीच यह नया तरकीब अच्छा है.
दरअसल इंदौर के बाणगंगा के कुशवाहा नगर में शिक्षक तकिया अरुण खरात ने बढ़ती महंगाई के बीच सफर को सस्ता करने के लिए एक नया तरीका निजात किया है. जिसमें उन्होंने जुगाड़ से व्हेन को इलेक्ट्रॉनिक कन्वर्ट कर 200 किलोमीटर का सफर तय किया. शिक्षक ने बीएससी फाइनल किया है और लगातार इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर वे अपने प्रयोग करते आ रहे हैं.
उन्होंने अनोखा प्रयोग मारुति वैन के ऊपर किया है. मारुति वैन के पिछले टायरों में इलेक्ट्रॉनिक मोटर जुगाड़ से लगाकर उस वाहन को इलेक्ट्रॉनिक बनाकर तैयार कर दिया. बाजार में इलेक्ट्रॉनिक कारों की कीमत 15 लाख से अधिक है. अब अरुण खरात ने इस कार्य को महज 80 हजार की लागत लगाकर इलेक्ट्रॉनिक में कन्वर्ट कर दिया है.
अरुण खरात बताते हैं कि पेट्रोल के साथ बैटरी से भी इस कार को चलाया जा सकता है. इस कार को बनाने में 6 महीने का समय लगा है. इसे 5 बैटरी और एक इलेक्ट्रॉनिक मोटर के जरिए इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट किया गया है. अब इस वाहन को जल्द 13 तारीख को होने जा रहे स्टार्टअप में ही प्रदर्शित किया जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक