चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर में बीते दिनों मामूली बात को लेकर बदमाशों ने एक सिविल इंजीनियर (murder of civil engineer) की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में चंदन नगर थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी फेब्रिकेशन का काम करते हैं। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

MP में इंजीनियर की हत्या: तेज रफ्तार गाड़ी में हुड़दंग मचा रहे बदमाशों को रोका, तो उतार दिया मौत के घाट

दरअसल, बुधवार-गुरुवार रात के दरमियान अतुल जैन अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर घर जा रहा था। इसी दौरान एक्टिवा पर सवार दो बदमाश तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर हुड़दंग मचा रहे थे। इंजीनियर अतुल ने गाड़ी सही से चलाने की बात को लेकर रोका, तो बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।

जीजा-साले को गोली मारने वाला गार्ड और बेटा-भतीजा गिरफ्तार: घायल महिला बोली- कॉलोनी में रहते हैं कई गार्ड, जो मामूली विवाद पर बंदूक दिखाकर देते हैं धमकी

पकड़े गए आरोपी आयुष और रोहित चंदन नगर के ही रहने वाले हैं। दोनों युवक फेब्रिकेशन और ड्राइविंग के काम से जुड़े हुए हैं। घटना वाले दिन भी आरोपी काम से लौट रहे थे तभी, कहासुनी के बाद हत्या वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस आरोपियों के पुराने अपराधिक रिकाॅर्ड खंगाल रही है।

दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर दुकान पर पलटा तेज रफ्तार ट्रक, एक महिला की मौत, तीन घायल, मौके पर पहुंचे मंत्री भार्गव   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus