चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शातिर चोर सस्ती कार से आए और ट्रांसपोर्ट व्यापारी की महंगी कार पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने चंद मिनटों में ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस अब शातिर चोरों की तलाश में जुट गई है।  

डायरिया के बाद स्वाइन फ्लू ने दी दस्तकः जबलपुर में 11 मरीज के सैंपल पॉजिटिव निकले, स्वास्थ्य विभाग ने लक्षण दिखने पर जांच करा कर घर में रहने की दी सलाह

मामले में एडिशनल डीसीपी आनंद कुमार यादव के ने बताया कि ट्रांसपोर्ट भंवरकुआं थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी कॉलोनी में रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यापारी हरजिंदर सिंह की क्रेटा कार को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। आरोपियों ने कार को बेचने के लिए सोशल मीडिया पर भी डाला गया था। तो वहीं उनके यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा भी कई लोगों को यह कार दिखाई गई थी। लेकिन किसी ने इस कार को अभी तक खरीदा नहीं था।  

विकास के दावे की पोल खोलता Video: गर्भवती महिला को डेढ़ किलोमीटर खटिया पर लेकर चले परिजन, गांव तक नहीं पहुंच सकी एम्बुलेंस

वारदात CCTV कैमरे में कैद 

पुलिस का मानना है कि जिन लोगों को यह कार दिखाई गई थी, उन्हींमें से किसी व्यक्ति द्वारा इस चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया गया है। क्योंकि उन्हें मालूम था कि कार किस  स्थान पर खड़ी रहती है। वाहन चोर भी चार पहिया वाहन से ही आए थे और फिर चुरा कर चंद मिनट में फरार हो गए। पूरी घटना यहां नजदीक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

 Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m