चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में फिर एक बार आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। बीती रात चाेरों ने शहर के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात अंजाम दिया है और लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ किया है। ऐसे में अब पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शहर के एरोड्रम, भवरकुआं और राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पहली वारदात एरोड्रम थाना क्षेत्र की है, जहां शिवाकांत ओझा कॉलोनी स्थित एक मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। तिजोरी का ताला तोड़कर 40 हजार कैश और सोने-चांदी के जेवरात चुराकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने वाला चोर CCTV कैमरे में कैद हाे गया, जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी गई है।
BREAKING: कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
दूसरी वारतदात भवरकुआं थाना क्षेत्र का है, जहां फरियादी गौरीशंकर बागड़ी के ऑफिस काे निशाना बनाया है। चोर ने ऑफिस की खिड़की तोड़कर सोने के सिक्के और 20 हजार कैश पर हाथ साफ किया है। फरियादी के शिकायत पर पुलिस चोर की खोजबीन में जुट गई है। तीसरी वारदात राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है, सैटलाइट टाउनशिप निवासी ब्रजकिशोर वैध के मकान पर धावा बोल दिया और 30 हजार नगदी चुराकर ले गए। फरियादी के शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस की तमाम मुस्तैदी और कार्यप्रणाली पर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि ठंड के दिनों में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं। लेकिन पुलिस के रात्रि ग्रस्त में लापरवाही के चलते शहर के व्यापारिक और रहवासी क्षेत्रों में चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक