चंकी बाजपेयी, इंदौर: मध्यप्रदेश में इन दिनों अजब-गजब चोरी के मामले सामने आ रहे है। यहां पहले बैतूल में मुर्गा की चोरी हुई, फिर छिंदवाड़ा में बाल की चोरी हुई अब ताजा मामला इंदौर से सामने आया है, जहां चोरों ने हैदराबादी दो बकरों पर ही हाथ साफ़ कर दिया। चोरी हुए बकरे की कीमत 2 से 3 लाख रुपए बताई जा रही है जो कि चोरों ने केवल मात्र कुछ सेकंड में इस घटना को अंजाम दिया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस इसके आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। 

MP में अजब-गजब चोरी: गोदाम से लाखों का बाल चुरा ले गए, दो आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र का व्यापारी फरार

दरअसल मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है। फरियादी जहीर खान ने बताया कि, वह जूना रिसाला इलाके में रहता है। 4 अक्टूबर की अल सुबह 4 से 5 बजे के करीब इलाके में रहने वाले दो अज्ञात चोर उसके घर से दो बकरे चोरी करके ले गए। कई घंटे तक इलाके में ढूंढने के बाद भी बकरे नहीं मिलने पर फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। फरियादी को इलाके के रहने वाले कुछ व्यक्तियों पर शक है, जो पिछले कई दिनों से घर की रेकी कर रहे थे।

अजब-गजब: मुर्गियां चोरी होने पर पंख लेकर थाने पहुंचे दंपति; मोहल्ले के शख्स ने पकाकर किया हजम, शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी

बताया जा रहा है कि जो बकरा चोरी हुए हैं उन्हें परिवार अपने सदस्य की तरह रखता था और उनका काफी ध्यान रखा जाता था। लेकिन उसके बावजूद भी चोरों ने इन बकरों की जो घटना को अंजाम दिया है उसे फरियादी के परिवार में काफी निराशा छाई हुई है। 

बकरे ऊंचे किस्म के थे, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। यही वजह है कि, चोरों ने इन बकरों को अपना निशाना बनाया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि, चोर पहले शर्ट से अपना चेहरा ढककर घर के अंदर दाखिल होते हैं। जिसके बाद वे बकरों को चोरी कर ले जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।