चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पिछले दिनों एक युवक को ई-रिक्शा में इंजेक्शन लगाने का मामला सामने आया था। पुलिस की मानें ताे यह मामला प्रेम-प्रसंग का था। फरियादी को झूठे केस में फंसाने के लिए रिश्तेदार ने यह षड्यंत्र रचा था। फिलहाल, पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, एक युवक ने चंदन नगर थाने में रिपार्ट दर्ज करवाई थी कि उसके रिश्तेदार ने अपने दो साथियों को 10 हजार देकर पहले तो ई-रिक्शा में सवारी बनाकर बैठाया। इसके बाद उसके ही ई-रिक्शा में इंजेक्शन लगाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 400 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब जाकर ओम प्रकाश, जगन और विशाल को अरेस्ट किया गया।
इसे भी पढ़ें: दहशत फैलाने बदमाशों ने अपनाया अनोखा ढंग, हर रात परिवार को ऐसे करते हैं परेशान, शिकायत पर पुलिस ने साधी चुप्पी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने का प्लान बनाया था। लेकिन युवक को लगाया इंजेक्शन न होते हुए नुकीली चीज निकली। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर ले रही है। पुलिस की मानें तो पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल, इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: श्मशान घाट में बाइक का अंतिम संस्कार! अजीबोगरीब मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक