हेमंत शर्मा, इंदौर। एक बार फिर मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड (India VS New Zealand) मैच के टिकटों की कालाबाजारी के लिए ब्लैकरों ने अपनी दुकान सजा ली है। इन ब्लैकरों से निपटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। कल भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई और कुछ ही घंटों में सारे टिकट बिक गए। खास बात यह रही कि ऑनलाइन टिकट बिकने के कुछ घंटों बाद ही ब्लैकरों ने मैदान पकड़ लिया। उन्होंने मैच के टिकट ब्लैक करने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर ग्राहकों को तलाशना शुरू कर दिया।
इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच 24 जनवरी को होना है। मैच के लिए ऑनलाइन टिकटों (Online Ticket) की ब्रिकी गुरुवार (Thursday) सुबह 6 बजे से शुरू हुई और आधे घंटे में ही सबसे सस्ते, सबसे महंगे और इसके बाद दो घंटों में अन्य टिकट बिक गए। सबसे पहले ईस्ट स्टैंड (East Stand) के 524 रुपये वाले और वेस्ट स्टैंड (West Stand) की गैलरी के टिकट बिक गए। सबसे महंगे टिकट साउथ पवेलियन (South Pavilion) के 6089 वाले बिके। टिकट बिकने के कुछ घंटों बाद ही एक बार फिर ब्लैकरों ने सोशल मीडिया पर जमावट शुरू कर दी।
टिकट को महंगे दामों पर बेचने के लिए ब्लैकरों ने मैदान पकड़ लिया है। जिसके लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (Harinarayanachari Mishra) ने इंदौर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के साथ साइबर की टीम (Cyber Team) को भी अलर्ट (Alert) रहने के लिए निर्देशित किया है।
वहीं इंदौर क्राइम ब्रांच के DCP निमिश अग्रवाल ने बताया कि 24 जनवरी को होने वाले इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच (One Day Cricket Match) में टिकटों की कालाबाजारी (Black Marketing) रोकने को लेकर क्राइम की सभी टीमों को निर्देशित किया गया है। टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए मुखबिर तंत्र लगाए गए है। अगर कालाबाजारी की शिकायत पुलिस के पास आती है, तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक