हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पिता और तीन बच्चों को कार से रौंदने वाला आरोपी व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक्सीडेंट के बाद स्क्रैप व्यापारी विदेश भागने की फिराक में था। पुलिस ने उज्जैन से उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि एक्सीडेंट में पिता-पुत्र की मौत हुई थी, जबकि दो बच्चे गंभीर घायल हुए हैं। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया था। मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर लेनदेन के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने तुकोगंज थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की है। कल सुबह परिजन सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने भोपाल पहुंचेंगे।

एजी ऑफिस पुल की जमीन मुआवजे का मामला: कमला राजे चैरिटेबल ट्रस्ट का आवेदन स्वीकार, सिंधिया परिवार को बनाया पक्षकार

दरअसल, कार चालक अजीत लालवानी स्टील स्क्रैप का बड़ा व्यापारी है। लंबे समय से इंदौर में स्क्रैप का बड़ा व्यापार कर रहा है। शनिवार की रात अजीत लालवानी इंदौर के बड़े बिल्डर के यहां से पार्टी में शराब पीकर लौट रहा था। इसके बाद चलती कार में भी अजीत लालवानी ने और शराब पी। जिसके बाद सामने से आ रही एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे मौके पर संदीप गुप्ता और उनके बेटे की मौत हो गई थी। वहीं दो बच्चे घायल हो गए थे। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराकर उसे छोड़ दिया था।

परिजनों ने लगाए थे गंभीर आरोप

आरोपी को छोड़ने पर मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही सोमवार को प्रदर्शन भी किया था। परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है। परिजनों ने तुकोगंज थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की है।

रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसलाः मध्यप्रदेश में महू समेत पांचों सैन्य छावनी परिषद खत्म होगी, सिविल एरिया के लिए पालिका का होगा गठन

विदेश भागने की फिराक में था आरोप

आरोपी अजीत लालवानी विदेश भागने की फिराक में था। वह इंदौर से उज्जैन होते हुए भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने के लिए निकला था। प्रदर्शन के बाद पुलिस हरकत में आई और कल देर रात आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार किया।

कार का नहीं है इंश्योरेंस

जब पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो पता लगा जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है उसका इंश्योरेंस नहीं है। इसके साथ ही एक्टिवा का भी इंश्योरेंस नहीं है। पुलिस के मुताबिक एक्टिवा रॉन्ग साइड से आ रही थी, लेकिन जिस रोड पर एक्सीडेंट हुआ उस रोड की स्पीड लिमिट 40 किलोमीटर प्रति घंटे की है। जबकि कार चालक उत्सव रोड पर तेज रफ्तार से गाड़ी को दौड़ा रहा था। अगर कार चालक समय रहते गाड़ी रोक लेता तो शायद पिता-पुत्र की जान बच सकती थी।

रात में पुलिस की दिखावटी चेकिंग

इंदौर में देर रात एक्सीडेंट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसमें कार चालक शराब पीकर एक्सीडेंट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। शहर में देर रात तक पब संचालित होते हैं, जहां से लोग शराब के नशे में बाहर निकलते हैं और उसके बाद एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आती है। पुलिस चेकिंग करने का दावा करती है, लेकिन शहर के हर चौराहे पर या तो पुलिस हेलमेट की चेकिंग करती नजर आती है या फिर दो पहिया वाहन चालकों को रोककर यातायात के नियम का उल्लंघन का चालान करती है लेकिन कार की चेकिंग नहीं करती।

ड्राइवर की लापरवाही से हादसा: फोन पर बात कर रहा था चालक, बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, 15 यात्री घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus