चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर यातायात विभाग के DCP का अंनोखा अंदाज देखने को मिला है। डीसीपी अरविंद तिवारी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को फाेन पर जन्मदिन की बधाई देकर उन्हें एक दिन की छुट्टी दी है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है।
वैसे तो पुलिसकर्मियों की एक दिवसीय अवकाश को लेकर कई बार आदेश से लेकर कई तरह की पहल भी की गई। लेकिन अब तक पुलिसकर्मियों काे छुट्टी नहीं मिली है। इस बीच ट्रैफिक DCP अरविंद तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। क्योंकि अरविंद तिवारी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को उनके जन्मदिन के एक दिन पहले कॉल कर उन्हें बधाई दी और अवकाश लेने की बात कही।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि DCP अरविंद तिवारी पुलिसकर्मियों को कॉल कर उन्हें जन्मदिन की अग्रिम बधाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘कल आपकी छुट्टी रहेगी, अपने परिवार के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। मेरे आदेश से एक दिन छुट्टी’।
गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर शहर की बड़ी जिम्मेदारी होती है। चौराहों पर यातायात बाधित न हो, साथ ही अन्य गतिविधियों पर भी निगरानी बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है। यह अवकाश उन पुलिसकर्मियों को दिया जा रहा है, जिनका जन्मदिवस या शादी सालगिरह है। ताकि वह अपने इस दिन को परिवार के साथ सेलिब्रेट सके। लेकिन जिस तरह से शहर में चुनावी माहौल और वीआईपी मूवमेंट है। इस कारण आकाश को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। अगर आवश्यकता होती है तो पुलिसकर्मियों को तुरंत ड्यूटी ज्वॉइन करनी होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More: https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक