हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में लल्लूराम डॉट कॉम (LALLURAM.COM) की खबर का बड़ा असर हुआ है। इंदौर के बिजली विभाग में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर का ट्रांसफर कर दिया है। बिल वसूली को लेकर आम जनता को गंदी-गंदी गालियां दी थी। जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ था।
दरअसल, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सिरपुर जोन के अधिकारी तरुण चावला का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें तरुण चावला अपने कर्मचारी पर बिल वसूली को लेकर दबाव बनाया। इसके साथ ही सिरपुर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लेकर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
कथित ऑडियो में बिजली अधिकारी बिल वसूली के लिए लोगों को मार कर पैसा वसूल करने के निर्देश देते सुनाई दिए। वायरल ऑडियो में अधिकारी तरुण चावला अपने कर्मचारी से कह रहे है कि 20 और 43 ग्रुप में सबसे @#$% जनता है यहा पर.. इन सब के घर में घुसों.. जो करना है करो.. मुझे पैसे चाहिए (बकाया बिल).. 2898 लोगों को बिल बांटे थे अपन ने, कलेक्शन 40 प्रतिशत आया है.. इनसे हराम#$% लोग कहीं नहीं है पूरे इंदौर में.. ये लोग जिंदा रहने लायक हैं नहीं.. जान से मारना है तो जान से मारो.. जो करना है करो.. मुझे पैसा चाहिए.. यहां अधिकरत मेरे ही लोग रहते हैं. उनको डूब मरना चाहिए.. तुम अपना भी घर हटा लो..बेच के निकलो वहां से.. इन हरा$% के साथ रहोगे तो तुम भी … हो जाओगे।
यह पूरा मामला हिंदू संगठन के संज्ञान में आने के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर से की। वहीं असिस्टेंट इंजीनियर तरुण चावला द्वारा आम जनता को अपशब्द कहे जाने वाली खबर को लल्लूराम डॉट कॉम (LALLURAM.COM) ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद चीफ इंजीनियर पुनीत दुबे ने असिस्टेंट इंजीनियर को सिरपुर तालाब से जोन से हटाकर पीतमपुर डिस्ट्रीब्यूशन में ट्रांसफर कर दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक