हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में तीन तलाक (Triple Talaq in Indore) का मामला सामने आया है। शहर के खजराना थाने में पीड़िता ने आरोपी पति सहित अन्य लोगों की शिकायत की है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक की शादी तकरीबन साल भर पहले पीड़िता से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद पति सहित अन्य लोग पीड़िता को अलग-अलग तरह से परेशान करने लगे। वहीं पीड़िता का यहां तक कहना है कि इस दौरान पति के कोई रिश्तेदार जेल में बंद हो गए थे जिन्हें छुड़ाने के लिए तीन लाख रुपए की डिमांड की। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इसी दौरान पीड़िता की तबीयत खराब हो गई तो पति और परिवार के लोग इलाज के लिए मायका पहुंचा दिया। इस दौरान उसके माता पिता ने उसके पेट का इलाज करवाया।
Read more: MP Breaking: पोस्ट ऑफिस के सहायक डाकपाल ने किया 65 लाख का घोटाला, सीबीआई ने दर्ज किया केस
पीड़िता ने जब अपने पति को वापस ससुराल ले जाने फोन लगाया तो पति ने फोन पर ही तीन तलाक कहकर तलाक दे दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने तीन तलाक सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने यह भी बताया कि पति ने किसी दूसरी युवती से निकाह कर लिया है और उसके दस्तावेज भी उसके पास मौजूद है। इसी के चलते उन्हें तीन तलाक दिया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले में तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा। जानकारी अभिषेक आनंद, डीसीपी, इंदौर ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक