चंकी बाजपेयी, इंदौर। इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाला टेलर ने 3 पेज का सुसाइड नोट लिखकर फांसी के फंदे पर झूल गया। मृतक ने पत्नी के अलावा सास, ससुर और साले को मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला
इंदौर में रहने वाला कमलेश ने अपने ही घर में 3 पेज का सुसाइड नोट लिख कर अपनी जान दे दी। पत्नी से विवाद के बाद पत्नी मायके चली गई थी। पति ने वहां जाकर पत्नी के साथ मारपीट की और गुस्से में घर लौटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच कर लिया है।

मृतक कमलेश ने अपने सुसाइड नोट में पूरी परेशानी और समस्याओं का जिक्र किया हैं। मृतक ने लिखा है कि, उसकी पत्नी उसे काफी परेशान और ब्लैकमेल करती है। इसके साथ ही लिखा कि 2013 में उसकी शादी हुई थी और उसी के बाद से उसकी पत्नी उसे परेशान कर रही है। इसके साथ ही आत्महत्या का मूल कारण और जिम्मेदार पत्नी, पत्नी का भाई और सास ससुर को दोषी ठहराया है।

सीधी पेशाब कांड: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने कलेक्टर-एसपी को भेजा नोटिस, एक सप्ताह में मांगा जवाब

पता चला है कि यह पूरा मामला टोने टोटके से भी जुड़ा हुआ है। इस बात का खुलासा पत्नी ने किया है। पत्नी ने पति पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज किया गया था। पत्नी ने शिकायत की थी कि उसका पति टोने-टोटके करता है। इसी कारण से वह परेशान रहती है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया था। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus