हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक ट्रक बाइक सवार दंपति के ऊपर चढ़ गया। भारी भरकम ट्रक का पहिया पति-पत्नी और बाइक को कुचलते हुए फरार हो गया। इस घटना में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह पूरा मामला कनाडिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बिचौली ब्रिज के पास एक ट्रक ने टर्निंग के दौरान बाइक सवार दंपति को टक्कर मारी और फिर दोनों के ऊपर से गुजर गया। बाइक सवार ट्रक के पीछे-पीछे चल रहे थे। चौराहे के पास ट्रक से आगे निकलने की वजह से हादसा हो गया। वहीं भारी भरकम ट्रक के नीचे आने से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: बुधनी के बाबरी घाट पर बड़ा हादसा: दो सगे भाइयों की डूबने से दर्दनाक मौत, बड़े पापा के साथ नाव का कर रहे थे इंतजार

दंपति को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। ट्रक हादसे की यह घटना पीछे चल रही गाड़ी में मौजूद कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि चौराहे के पास ट्रक ने अचानक टर्निंग ली और बाइक पर जा रहे पति-पत्नी के ऊपर चढ़ गया। फिलहाल दंपति का हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में उपजेल प्रहरी मौतः मालवाहक वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, मौके पर तोड़ा दम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H