चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा स्थित तालाब में नहाने गए दो बच्चे पानी में डूब गए। जबकि दो को बचा लिया गया है। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और बच्चों की खोजबीन जारी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वाटर माइक्रो कैमरों से भी बच्चों को ढूंढने का प्रयास जारी है।
बताया जा रहा है कि बजरंग नगर कांकड़ के रहने वाले ये बच्चे तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए। इस दौरान दो बच्चे तो बच गए, लेकिन 12 साल का लक्की चौधरी और 17 साल का रोहन ठाकुर पानी में डूब गए। रेस्क्यू टीम तालाब में डूबे बच्चों की तलाश कर रही है। बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी तालाब पर पहुंच गए।
इधर सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और रेस्क्यू टीम को भी जानकारी दी। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद भी बच्चों की कोई जानकारी नहीं मिली है। नगर निगम द्वारा हाईटेक क्वालिटी के माइक्रो कैमरा लगाए गए हैं और कैमरों की मदद से बच्चों की तस्दीक की जा रही है। बताया जा रहा है तकरीबन 15 से 18 फीट गहरा पानी हो नीचे दलदल होने के चलते एनडीआरएफ की टीम को काफी परेशानियां हो रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक