चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के नजदीक पिकनिक स्पॉट कहे जाने वाले ‘हत्यारी खोह’ (Hatyari khoh) ने दो बच्चों की जान ले ली। रविवार शाम को हुए हादसे में दो दोस्त डूब (death by drowning) गए। ग्रामीण और रेस्क्यू टीम के कई घंटों के प्रयास के बाद दोनों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया।
दरअसल इंदौर के आसपास कई पिकनिक स्पॉट (Indore Picnic Spot) है और रविवार को शहर के लोग वहां पर तफरी करने के लिए जाते हैं, लेकिन अति उत्साहित कुछ युवा और बच्चे तमाम नियम और कायदों को ताक पर रखकर सौंदर्य का आनंद लेने के बजाय मौत से दो-दो हाथ कर लेते हैं।
ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है। जहां खुड़ेल थाना क्षेत्र स्थित कम्पेल पुलिस चौकी के अंतर्गत बनी हुई हत्यारी खोह में नहाने गए इंदौर के दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है खोह 600 फीट नीचे है। जहां पर ना जाने के कई नियम बोर्ड पर लिखे है। इसके बावजूद भी बच्चे वहां पर पहुंच गए। जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की गई।
मृतक बच्चों के नाम रोहित पिता किशन निगम उम्र 17 वर्षीय निवासी पिपलियाहाना इंदौर और सुमित पिता राकेश कोगे उम्र 16 वर्षीय निवासी एलआईजी के रहने वाले हैं। यह घूमने फिरने के लिए वहां पर पहुंच गए और देखते ही देखते नीचे उतर गए। जिसके कारण 600 फीट की गहरी खाई में नहाते वक्त उनके साथ हादसा हो गया और वह डूब गए।
पिछले 24 घंटों के अथक प्रयास के बाद दोनों ही बच्चों के शव बाहर निकाले गए हैं। जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं बात की जाए सुरक्षा की तो खाई के आसपास किसी भी तरह का कोई तार फेंसिंग नहीं है। केवल जनसहयोग से चेतावनी बोर्ड लगे हुए हैं, जिसके कारण आए दिन छोटे बड़े हादसे हो रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक