चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने नशे की लत को पूरा करने के लिए महंगे कीमती मोबाईल की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमशो को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कुल 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए है, जो की विभिन्न कंपनियों के है। जब्त मोबाइल फोन के ई एम आई नंबर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
दरसाल इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में आने वाली प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी सहित अन्य थाना क्षेत्रों में मोबाइल चोरी की शिकायतें बढ़ रही थी। मंडी में प्रदेश के कई जिलों से सब्जी व्यापारी आते है और बदमाश उन्हे आसानी से निशाना बना लेते हैं। शिकायतों के आधार पर पुलिस द्वारा टीम गठित कर काली उर्फ सचिन वा पवन यादव नामक बदमाशों को पकड़ा गया। जिनके पास से 14 मोबाइल फ़ोन जप्त किए गए है, जिनकी कुल कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
पूछताछ में बदमाशों द्वारा बताया गया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए वह मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। बता दें कि पिछले दिनों रावजी बाजार पुलिस ने एक बड़े गिरोह को पकड़ा था, जिनके पास से 642 मोबाइल बरामद किए गए थे। उस गिरोह से भी इन बदमाशों के तार जुड़ते हुए नजर आ रहे और पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है की चोरी के मोबाइल किसे बेचते थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक