हेमंत शर्मा, इंदौर। हवस की आग बुझाने के लिए इंसान हैवान बनता जा रहा है। मानव के दानव के बनने का ताजा मामला इंदौर से आया है। जहां एक अधेड़ ने पार्क में स्वान के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एमपी में तेंदुए की मौत: कल रोड पार करते नजर आया था तेंदुआ, ग्रामीणों ने बरसाए थे पत्थर, जांच में जुटा वन अमला

घटना इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र का है। आरोपी एक पार्क में कुत्ते के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। लोगों को देख आरोपी मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन रहवासियों ने उसे घेर लिया, जिससे वह भाग नहीं सका। इस दौरान आरोपी ने रहवासियों से बहसबाजी भी की।

MP में डेंगू का डंकः भोपाल में बच्चे की मौत, केस 700 से पार, चिकित्सा मंत्री सारंग बोले- रोकथाम की समुचित व्यवस्था, मिड डे मील मामले में कहा- दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

इधर सूचना मिलने पर कनाडिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। वहीं पीपुल्स फॉर एनिमल ने आरोपी के खिलाफ कनाडिया थाने पर अप्राकृतिक कृत्य के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पीपुल्स फॉर एनिमल से जुड़े सदस्यों का कहना है कि इस तरह की घिनौनी हरकत करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। बेजुबाने को हवस का शिकार बनाना गलत है। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में तो ले लिया है, लेकिन अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

राहुल गांधी से मुलाकात करना शिक्षक को पड़ा महंगा: सहायक आयुक्त ने किया सस्पेंड, MLA बाला बच्चन बोले- भारत जोड़ो यात्रा से CM शिवराज की उड़ी नींद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus