चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में पुलिस अपराधियों पर लगातार लगाम कस रही है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने चोरी करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है और उसके कब्जे से 6 बाइक और एक दर्जन मोबाइल जब्त किया है. आरोपी महंगे शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ में जुट हुई है.

बिजली तार की चपेट में आने से महिला की मौत, सूचना के बाद भी बंद नहीं की सप्लाई, नाराज ग्रामीणों ने GM दफ्तर घेरा

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि बदमाशों ने खजराना थाना क्षेत्र में एक युवती से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद तमाम सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत के आधार पर पुलिस ने अभिषेक उर्फ छोटू, अनुराग और महेश को गिरफ्तार किया. जिनके पास से 6 चोरी की मोटरसाइकिल और 12 लुटे हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जिनकी कीमत लाखों रुपए की है. तीनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है कि उन्होंने और कहां-कहां पर वारदात को अंजाम दिया है.

3 पटवारी निलंबित: एक तहसीलदार, दो नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस, इस वजह से कलेक्टर ने की कार्रवाई    

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m