चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है। जिनके पास से कुल 17 कीमती मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बदमाश कीमती मोबाइल फोन को कम दामों में बेचकर अपने महंगे शौक को पूरा किया करते थे। 

MP में सियासी बवालः कांग्रेस विधायक के वीडियो के बाद अब पूर्व मंत्री का ऑडियो वायरल

इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने मोबाइल लूट और चोरी के मामले में पांच  आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे पिछले दिनों तेजाजी नगर पुलिस को एक फरियादी ने अपने मोबाइल लूट की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान कुछ युवक वहां से निकलने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस को देखने के बाद वह वापस से दूसरी ओर भागने लगे। पुलिसकर्मियों को उन पर शंका हुई और कुछ दूरी तक उनका पीछा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।  

सजा माफी के बाद लग्जरी कार में निकला कैदी: स्वतंत्रता दिवस पर इंदौर सेंट्रल जेल से हुआ था रिहा, VIDEO VIRAL

पुलिस ने आरोपी विशाल, विक्की, सुभाष, वीरेश,भय्यू और चंद्रभान को गिरफ्तार किया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने तकरीबन 17 मोबाइल भी जब्त किए हैं जो उन्होंने आसपास के विभिन्न थाना क्षेत्र में लूटपाट कर एकत्रित किए थे और इन्हें कम कीमत में बेचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की ओर जा रहे थे। लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 17 मोबाइल जब्त कर लिए है और उनसे पूछताछ की जा रही है। 

रक्षाबंधन से पहले पुलिस ने दिया ‘तोहफा’: चोरी और गुम हुए 111 मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपा

जिन मोबाइलों को पुलिस ने जब्त किया है उनके आई आई एम नंबर के साथ ही अलग-अलग तरह से उनके बारे में जानकारी निकाली जा रही है और आने वाले दिनों में आरोपियों के भी आपराधिक रिकार्ड को निकालने की बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है। वहीं प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि पकड़े गए आरोपी नशे और महंगे शौक में इस तरह से लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।  सभी आरोपी आदतन नशा करते हैं और जब उनके पास नशे के रुपए खत्म हो जाते थे तो वह लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद मोबाइल को बेचकर रुपए लेकर नशा खरीदते थे और उससे नशा करते थे। फिलहाल पूरे ही मामले में आने वाले दिनों में आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को भी पुलिस के द्वारा पकड़ने की बात कही जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus