हेमंत शर्मा, इंदौर। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने उसके पड़ोसी राहुल और उसकी पत्नी पर केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। वैशाली के सुसाइड नोट के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि वैशाली ने आत्महत्या से पहले 8 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है।

MP NEWS: 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा-उषा कार्यकर्ताओं का धरना, दीपावली से पहले मांगे पूरी नहीं होने पर दी हड़ताल की चेतावनी

भाई ने राहुल नवलानी पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं वैशाली के भाई नीरज ठक्कर में राहुल नवलानी पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। नीरज का कहना है कि बहन की शादी कैलिफ़ोर्निया में रहने वाले एक युवक के साथ तय हुई थी। लेकिन राहुल लगातार फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। फोटो किस प्रकार के हैं। यह तो फिलहाल नहीं पता लेकिन बहन ने बताया था। इसके बाद पड़ोस में रहने के कारण दोनों ही परिवारों में बातचीत हुई और राहुल को समझाइश दी गई थी, लेकिन बावजूद इसके राहुल लगातार वैशाली को फोन पर धमकी दे रहा था। वैशाली की 20 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज होने वाली थी। जिस युवक से वैशाली ने कोर्ट मैरिज करने का फैसला लिया था, उसे भी राहुल ने मैसेज किए थे। जिसके कारण वैशाली डिप्रेशन में थी। वैशाली ने सुसाइड नोट में भी जिक्र किया है कि राहुल लगातार उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।

शिवराज कैबिनेट का फैसलाः उद्योगों को जमीन देने संशोधन के प्रस्ताव पर लगी मुहर, स्थापना दिवस पर होंगे 7 दिवसीय कार्यक्रम, गृहमंत्री ने दी जानकारी

आत्महत्या करने से पहले कई बार लिखा सुसाइट नोट

सुसाइड से पहले वैशाली ने कई बार सुसाइड नोट लिखा और बाद में उसे फाड़ कर बाथरूम के कमोड में फेंक देती थी। तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी ने कमोड में हाथ डालकर सुसाइड नोट को निकालकर जोड़ा, जिसमें आत्महत्या का कदम उठाने की बात वैशाली द्वारा लिखी थी। साथ ही राहुल की पत्नी भी वैशाली पर ही लगातार आरोप लगाती रही। जिससे वैशाली काफी प्रताड़ित हो गई और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस ने वैशाली का लैपटॉप और मोबाइल को जब्त कर लिया है। मोबाइल का कुछ डाटा डिलीट है। जिसे पुलिस रिकवर करने में जुटी हुई है। पुलिस ने राहुल और पत्नी दिशा पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने राहुल और उसकी पत्नी दिशा को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। लेकिन अब तक गिरफ्तारी की ऑफिशियल जानकारी पुलिस की ओर से नहीं दी गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus