हेमंत शर्मा, इंदौर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में राहुल नवलानी को तेजाजी नगर पुलिस ने आज ताबड़तोड़ कोर्ट में पेश किया।पुलिस राहुल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराना चाहती थी, लेकिन कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस आनन-फानन में राहुल को लेकर 10 मिनट में कोर्ट हाजिर हुई। इस दौरान पुलिस ने राहुल की 10 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन जिला कोर्ट ने केवल 4 दिन की ही रिमांड दी।
वैशाली ने की थी आत्महत्या
इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वैशाली ठक्कर ने 8 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था। जिसमें राहुल नवलानी और पत्नी दिशा नवलानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पूरे मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर राहुल नवलानी की तलाश शुरू कर दी थी। राहुल वैशाली के आत्महत्या के बाद से ही परिवार सहित इंदौर से फरार हो गया था। इंदौर पुलिस ने राजस्थान, कोटा अलग-अलग जगह लगातार रेड मार रही थी, लेकिन राहुल नवलानी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। राहुल विदेश भागने की फिराक में था लेकिन राहुल का पासपोर्ट इंदौर में था। जिसे लेने राहुल इंदौर पहुंचा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कोर्ट ने 4 दिन की दी रिमांड
आज पुलिस ने राहुल को जिला कोर्ट 1/4 जयश्री आर्यमान मेहरा के समक्ष पेश किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने और एविडेंस जुटाने के लिए 10 दिन की रिमांड की मांग की। पूरे मामले में आरोपी पक्ष के वकील शरद ने पक्ष रखते हुए कहा कि राहुल हत्या का आरोपी नहीं है। उससे पूछताछ के लिए इतने लंबे समय की रिमांड ना दी जाए। पुलिस और आरोपी पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने राहुल को 4 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा। अब पुलिस सोमवार को दोपहर 3:00 बजे तक इंदौर जिला कोर्ट में राहुल को लेकर हाजिर होगी।
पुलिस कराना चाहती थी राहुल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी
तेजाजी नगर पुलिस कोर्ट के समक्ष राहुल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करने की कोशिश की थी। लेकिन जिला कोर्ट ने पुलिस को 10 मिनट के अंदर राहुल को हाजिर करने का आदेश दिया। जिसके बाद तेजाजी नगर पुलिस राहुल को लेकर जिला कोर्ट में पहुंची और मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।

राहुल का मोबाइल खोलेगा राज!
राहुल नवलानी के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है। लेकिन राहुल ने शातिर तरीके से पूरे मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया हैl इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के कॉल डिटेल और मैसेज डिटेल जुटाने में लगी हुई है। अब पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से मोबाइल का डाटा रिकवर करेगी।
संबंधित खबर पढ़ेंः
Vaishali Thakkar Suicide Case: राहुल नवलानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दीक्षा की तलाश जारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक