हेमंत शर्मा, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में टंकी निर्माण पर रोक लगा दी है। इसे लेकर एमआईसी सदस्य ने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। कुलपति ने टंकी प्रोजेक्ट को निरस्त करने के लिए सरकार को पत्र लिखा है। जिसके बाद यह पूरा मामला राजनीतिक तूल पकड़ चुका है। 

दरअसल इंदौर के खंडवा रोड यूनिवर्सिटी परिसर में 28 जनवरी 2022 को 13 करोड़ रुपए की लागत से टंकी बनकर तैयार करने के लिए विधिवत उच्च शिक्षा विभाग ने परमिशन दी थी। लेकिन 3 साल बाद भी इस टंकी का काम शुरू नहीं हुआ। इस बीच देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के मास्टर प्लान में उस जगह को ले लिया गया। इसके बाद इस पूरे मामले में राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। 

एमआईसी मेंबर मनीष मामा ने टांकी निर्माण रुकने के बाद चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर तीन दिनों में इस टंकी का काम फिर से शुरू नहीं होता है  तो वह आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस टंकी का निर्माण पूरा होने से 14 से ज्यादा कॉलोनी में पानी सप्लाई होगा। जिससे कॉलोनी में पानी किल्लत खत्म हो जाएगी। 

वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेनू जैन का कहना है कि 3 साल से इस टंकी का काम यहां शुरू नहीं किया गया। पहले इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने परमिशन जरूर दी थी। लेकिन 1 जनवरी 2022 के बाद इस जगह पर टंकी निर्माण का कार्य नहीं हुआ। इस बीच विश्वविद्यालय का मास्टर प्लान तैयार हो गया है। जिसके चलते सरकार को इस टंकी प्रोजेक्ट को निरस्त करने के लिए पत्र लिखा गया है। 

अब कांग्रेस इस पूरे मामले को एमआईसी सदस्य और महापौर का विवाद बता रही है कि दोनों के विवाद के चलते जनता परेशान हो रही है। वहीं एमआईसी सदस्य लोगों को पानी मुहैया कराने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H